Sensex: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के अगले दिन केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने की संभावनाओं के चलते शेयर बाजार ने मजबूत रिकवरी की है। आज कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 2303 अंक मजबूत हुआ। आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 2303 अंकों के साथ 74,382 अंकों पर क्लोज हुआ, जबकि निफ्टी 735 अंकों के साथ 22,620 अंकों पर बंद हुआ है।
यह भी पढ़ें : भारत में शराब बंद हो जाए तो बहुत सी दुर्घटनाएं, अपराध नहीं होंगे: बाबा उमाकांत जी
आज एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंकिंग, आईटी, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी जैसे शेयरों में तेजी रही, आज के कारोबार में सेंसेक्स के सभी 30 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 12.75 लाख करोड़ रुपये का उछाल हुआ है।