UP : Lok Sabha Election में सपा ने यूपी में शानदार जीत दर्ज की है। इस बीच अब ऐसी चर्चा शुरू हो गई है कि, Kannuaj लोकसभा सीट से चुनाव जीते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस्तीफा दे सकते हैं, सूत्रों की तरफ से ऐसा कहा जा रहा है कि, अखिलेश यादव अपनी सांसदी बरकरार रखते हुए करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देंगे।
यह भी पढ़ें : सीतापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 25 हजार के इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
दावा है कि, अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे। जिसके बाद करहल सीट पर उपचुनाव होगा। हालाँकि उनके इस्तीफे के बाद इस सीट से कौन चुनाव लड़ेगा, अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है, पर ऐसी चर्चा है कि, यहाँ से मैनपुरी के पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव को चुनाव लड़ाया जा सकता है। हालांकि इस चीज को लेकर अभी तक अखिलेश यादव या सपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।