UP: सीतापुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हांसिल हुई है। पुलिस ने आज सुबह एक 25 हज़ार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिफ्तार कर लिया है। अंतर्जनपदीय बदमाश के विरुद्ध रायबरेली और सीतापुर में मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया अभी जिला अस्पताल में आरोपी का उपचार किया जा रहा है। अंतर्जनपदीय बदमाश के विरुद्ध रायबरेली और सीतापुर में मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : लखनऊ: 31 दिन के बाद खोदकर निकाला गया शव, पिता ने की थी बेटी की हत्या 

मिली जानकारी के मुताबिक, थाना रेउसा के बेदौरा गांव निवासी विजय लोनिया कई आपराधिक मामलों में वांछित था। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हज़ार का इनाम भी रखा था। पुलिस ने बताया कि, आज सुबह कोतवाली सिधौली क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह टीम के साथ बाड़ी से लक्ष्मनपुर मुडाडीह जाने वाली सड़क पर गोशाला तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी। तभी बदमाश विजय कुमार की पुलिस टीम से मुठभेड़ हो गई। उसने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसके बाद स्वाट निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बचाव में गोली चलाई। जो आरोपी के पैर में लगी। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा, 2 अदद जिंदा व 2 खोखा 315 बोर, 12 हज़ार नकदी और एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि, अपराधी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अभी उसका अस्पताल में उपचार जारी है। ठीक होने पर जेल भेजा जाएगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *