UP: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब जहाँ एक ओर बीजेपी अपने घटक दलों के सहियोग से तीसरी बार मोदी सरकार बनाने जा रही है वहीँ दूसरी ओर पार्टी ने रिज़ल्ट की समीक्षा करना भी शुरू कर दिया है। इसके लिए आज से दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। समीक्षा में भाजपा की यूपी में हार पर खास फोकस करते हुए उसके प्रदर्शन पर चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़ें : राशिफल: इन 5 राशिवालों को मिलेगा भाग्य का साथ, आर्थिक पक्ष होगा मजबूत
बतादें की इस समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और महामंत्री (संगठन) धर्मपाल बृहस्पतिवार को ही दिल्ली रवाना हो गए थे, वहीँ । आज दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी दिल्ली पहुँच रहे हैं। इस बैठक में
सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्रियों को भी बुलाया गया है। प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि, लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के उपलक्ष्य में भाजपा हर जिला मुख्यालयों पर शुक्रवार यानी आज जश्न मनाएगी।