Lucknow: अमौसी एयरपोर्ट के टर्मिनल टी-थ्री से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, कल यानी आठ जून से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटें नए टर्मिनल टी-थ्री पर शिफ्ट कर दी जाएंगी। जबकि घरेलू उड़ानों को पहले ही नए टर्मिनल पर शिफ्ट किया जा चुका है। अब शनिवार से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी इस टर्मिनल पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : भाजपा को यूपी में मिली हार पर आज दिल्ली में होगा मंथन, पहुंचे शीर्ष नेता
एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि, इस संबंध में एयरलाइनों को सूचित कर दिया गया है। लखनऊ से अबूधाबी, दुबई, शारजाह, दम्मम, रियाद, जेद्दा, मस्कट, रस अल खैमाह और बैंकॉक की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन होता है। 2400 करोड़ से तैयार टी-थ्री के पहले चरण में क्षमता प्रतिवर्ष 80 लाख यात्रियों की है। दूसरे चरण के अंत तक यह क्षमता बढ़कर प्रतिवर्ष 1.3 करोड़ हो जाएगी।