Weather : प्रदेश के मौसम में बीते दिनों हुए थोड़े से बदलाव के बाद अब एक बारे फिर यूपी में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। बीते दो दिनों में हुई बारिश के बाद पारे में पांच डिग्री तक गिरा हालाँकि इसके बाद अब पारा 4 डिग्री तक बढ़ गया है। न्यूनतम तापमान में भी 4 डिग्री तक की वृद्धि दर्ज हुई है। वहीँ अब मौसम विभाग ने भीषण गर्मी की चेतावनी भी जारी कर दी है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। जबकि प्रदेश के कई हिस्सों में लू का प्रकोप देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : UP: सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने खुद को गोली मरकर की आत्महत्या
विभाग के मुताबिक 13 जून तक मौसम शुष्क रहेगा इस दौरान प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कन्नौज, रायबरेली, हाथरस, मैनपुरी, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी ललितपुर और आसपास के इलाकों में लू चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।