Lucknow: लखनऊ जंक्शन-मानकनगर तथा ऐशबाग-मानकनगर रेलखंड के बीच इंटरलॉकिंग कार्य के चलते एक बारे फिर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि, 12 और ट्रेनों का संचालन 14 जून तक बाधित रहेगा। दो ट्रेनें निरस्त होंगी और अन्य बदले रूट से चलेंगी।

यह भी पढ़ें : सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज ने बताये बच्चों को सही रास्ते पर बनाये रखने के तरीके

उन्होंने आगे कहा कि, 14 जून को चलने वाली 05044 ऐशबाग रामनगर व 05043 रामनगर-ऐशबाग स्पेशल ट्रेन को रद्द करते हुए, छपरा से 10 जून को चलने वाली 05323 छपरा आनंदविहार स्पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलाया जाएगा। इसी तरह से, जयपुर से 9 एवं 11 जून को चलने वाली 19715 जयपुर गोमतीनगर एक्सप्रेस कानुपर सेंट्रल स्टेशन तक, गोरखपुर से 11 से 14 जून तक चलने वाली 15069 गोरखपुर ऐशबाग एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन तक चलेगी। वहीँ, गोरखपुर से 13 एवं 14 जून को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस व यशवंतपुर से 12 जून को चलने वाली 22534 यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस चारबाग के रास्ते चलाई जाएगी। पाटलिपुत्र से 10, 11, 12 एवं 14 जून को चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गोमतीनगर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इसके साथ ही एलटीटी से 12 जून को चलने वाली 12107 एलटीटी सीतापुर एक्सप्रेस एलटीटी से 240 मिनट व सीतापुर जंक्शन से 13 जून को चलने वाली 12108 सीतापुर जं. एलटीटी एक्सप्रेस सीतापुर जंक्शन से 180 मिनट रोककर चलाई जाएगी। गोमतीनगर से 10 एवं 12 जून को चलने वाली 19716 गोमतीनगर जयपुर एक्सप्रेस कानुपर सेंट्रल स्टेशन व ऐशबाग से 11 से 14 जून तक चलने वाली 15070 ऐशबाग गोरखपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन से चलेगी।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *