UP Wheather 2024: उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते दिनों आंधी और बारिश के कारण तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने सूबे में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। यहां सूबे में 13 जून तक हीटवेव जारी रहेगी, गर्मी से फिलहाल कोई राहत की उम्मीद नहीं है। 14 और 15 जून को पूर्वी हिस्से में बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज यानी 10 जून प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित आस-पास के क्षेत्र में मौसम साफ रहेगा। यहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बीते दिन लखनऊ का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, सूबे के पश्चिमी और पूर्वी, दोनों हिस्सों में हीटवेव जारी रहेगी, जिससे गर्मी बढ़ने का अनुमान है। आने वाले 4-5 दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। हालांकि 14 और 15 जून को पूर्वी हिस्से में कुछ राहत मिल सकती है, यहां बारिश का अनुमान है।