लखनऊ। राजधानी लखनऊ का अकबर नगर आज सुबह से छावनी में तब्दील है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. सुबह से ही एलडीए का बुलडोजर मकानों पर चलने लगा है. क्षेत्र के प्रथम व द्वितीय में कुकरैल नदी व बंधे पर बने मकान, दुकान, शोरूम ध्वस्त किए जा रहे हैं. वहीं गलियों तक बुलडोजर ले जाने के लिए सबसे पहले कॉमर्शियल इमारतें तोड़ी जा रही हैं. आपको बता दें सोमवार सुबह सात बजे से ही अभियान शुरू कर दिया गया. मकानों के ध्वस्तीकरण के लिए एलडीए, नगर निगम और पुलिस अधिकारी मौक पर मौजूद हैं. कार्रवाई के मद्देनजर रूट डायवर्जन किया गया है. सरकार ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया है.
एक महीने तक चलेगा ध्वस्तीकरण
अकबरनगर में छोटे-बड़े करीब 2000 मकान हैं. ये सभी मकान तोड़े जाएंगे। एलडीए अफसरों की मानें तो सभी मकानों को तोड़ने में करीब एक महीने का समय लगेगा. इसके साथ मलबा हटाने में 10 दिन का समय लगेगा। यह काम नगर निगम करेगा.