UP: अयोध्या जिले के पूराकलंदर पुलिस और स्वाट टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने लूट मामले में वांछित एक बदमाश को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है, उसे देर रात जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। सोमवार देर रात लगभग 12 बजे पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कछौली नहर के पास युवक को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें : जनता पर महंगाई की मार, यूपी में बिजली कनेक्शन लेना 44 फीसदी तक होगा महंगा
मिली जानकारी के मुताबिक, पूराकलंदर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से चलाए गए ऑपरेशन के दौरान पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कछौली गांव के पास से लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, हैदरगंज थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के दम पर एक युवक से बाइक लूट ली थी। जिसकी शिकायत युवक द्वारा हैदरगंज थाने में की गई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसओजी की टीम गठित कर जांच-पड़ताल शुरू की गई। सोमवार देर रात पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कछौली नहर के पास युवक को देख जब पुलिस उनको पकड़ने के लिए आगे बढ़ी तो उसने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है, उसे देर रात जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। थानाध्यक्ष रतन शर्मा ने बताया कि, आरोपी के पास से लूट की बाइक बरामद हुई है। मामले की जांच और पूछताछ की जा रही है।