UP : बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र में आज सुबह एक छत और दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकी दंपत्ति और उसकी एक बेटी गंभीर रूप से घायल है। जिन्हे ग्रामीणों ने इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा है।

यह भी पढ़ें: Hardoi: अनियंत्रित होकर झोपड़ी पर जा पलटा बालू भरा ट्रक, 8 की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर माफी निवासी रहीश गर्मी अधिक होने से मंगलवार की रात दो बच्चों, बीवी और भांजा समेत छत पर सो रहे थे। इस दौरान बुधवार की सुबह लगभग 4 बजे पड़ोसी मो. हुसैन की लगभग 7 फीट ऊंची दीवार भरभरा कर सभी पर गिर गई और पांचों मलबे के नीचे दब गए। ग्रामीण जब तक सब को निकालते तब तक दो बच्चों की मौत हो गई।

परिवार में मचा कोहराम:-
दीवार गिरते ही लोगों में चीखपुकार मच गई, दीवार गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि, उसे सुन सभी ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा हुए और पुलिस को मामले की जानकारी देने के साथ ही मलबा हटा कर सभी की बाहर निकालने लगे। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी शशि राणा ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां दो बच्चों गुफरान और इमरान की मौत हो जी।

जर्जर था मकान:-
ग्रामीणों ने बताया कि, मोहम्मद हुसैन परिवार के साथ बेगमपुर में रहते है। हुसैन का मकान कई सालों से जर्जर है, अब वहीँ देखरेख के अभाव में मकान और जर्जर हो गया है। जिसके चलते हादसा हुआ।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *