UP: बाराबंकी के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में एक जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खुनी जंग छिड़ गई। जिसमें एक अधेड़ की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती करवाने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : Lucknow : 19 जून से नए टर्मिनल पर शिफ्ट होंगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें: एयरपोर्ट प्रवक्ता
मिली जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी के रामनगर क्षेत्र के कटियारा गांव में खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में काफी समय से तनाव की स्थिति थी, वहीँ आज सुबह इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ गया की लोग मारपीट पर उतर आए और देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से लाठियां चलने लगीं। इस खूनी संघर्ष में 50 वर्षीय सहजराम की मौत हो गई।
गाँव में तनाव की स्थिति, मौके पर पुलिस बल तैनात:-
रामनगर के सीओ आलोक कुमार पाठक ने बताया कि, दो पक्षों में काफी पुराना जमीनी विवाद था। आज कहासुनी के बाद लोग मारपीट करने लगे। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल है। इस मामले पर कार्रवाई की जा रही है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। गाँव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है। अभी भी दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है।