बाराबंकी: रामसनेहीघाट कोतवाली अंतर्गत सादुल्लापुर ग्राम पंचायत के भोजपुर गांव में सोमवार की सुबह लगभग चार बजे जब घर के सभी लोग छत पर सो रहे थे। तभी पूरी छत अचानक से भरभरा कर गिर गई। इससे पति पत्नी सहित दो बच्चे मलबे में दबकर जख्मी हो गए। गंभीर रूप से घायल चारो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार की रात सराफ अली अपनी पत्नी परवीन, बेटी शबनम और बेटे इमरान के साथ रात में छत पर सोने के लिये गए थे। अचानक से सोमवार भोर चार बजे छत के अचानक गिर जाने से उस पर सो रहे सभी लोग उसके मलबे में दब गए। छत गिरने की तेज आवाज से आसपास के ग्रामीण जाग गए और मौके पर पहुंचे। देखा कि सभी लोग इसमें दबे हुए हैं।

ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाई और सभी को मलबे से बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस की मदद से रामसनेहीघाट सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों की हालत गंभीर बताते हुए ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल में शबनम 17 वर्ष की हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *