लखनऊ: आयकर विभाग की टीम ने सोमवार को चौक स्थित सर्राफा कारोबारी कैलाश चंद जैन के दो शोरूम सहित चार ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान भारी पुलिस बल प्रतिष्ठान के बाहर तैनात रहा और लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी। अचानक पड़े इस छापे से सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया और सर्राफा कारोबारी की दुकान के बाहर लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई। आयकर विभाग के छापे की भनक लगते ही कई सर्राफा कारोबारी ताबड़तोड़ शोरूम बंद कर निकल गए।
आपको बात दें आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि कैलाश चंद जैन के चौक सर्राफा स्थित आदेश कुमार जैन और सिद्धार्थ जैन के दो शोरूम और उनके दोनों के स्थानीयआवासों पर अधिकारियों की टीम दोपहर 1:00 बजे से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला किसान का शव, मचा हड़कंप
आयकर विभाग को अब तक सर्वे में कई गड़बड़ी होने का अंदेशा है। आयकर के सर्वे की कार्रवाई शुरू होते ही चौक सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया। कई कारोबारी अपने शोरूम बंद करके चले गए। वहीं, चौक सर्राफा एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ. राजकुमार वर्मा ने बताया कि व्यापारियों की ओर से आयकर टीम से संपर्क किया गया था। हालांकि, आयकर विभाग ने इस बात की पुष्टि करने से इन्कार कर दिया है कि सर्राफा कारोबारी कैलाश चंद जैन के आवास और शोरूम पर आयकर का छापा पड़ा या फिर सर्च की कार्रवाई हो रही है।
वहीं अधिकारियों द्वारा स्टाक व अभिलेखों के बारे में अधिक जानकारी मांगी तो कारोबारी ने बताया कि सारा लेखा-जोखा लैपटॉप में हैं, जो घर पर मौजूद है। इसके बाद आयकर अधिकारियों ने पुलिस व टीम के साथ सराफा कारोबारी के घर पहुंचे। लैपटॉप अपने कब्जे में लेकर आयकर अधिकारी देर रात तक जांच पड़ताल करते रहे।