रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के किरतपुर गांव में उस समय सनसनी मच गई। जब गांव निवासी रामबरन का शव उसके खेत मे ही संदिग्धवस्था में पड़ा मिला। ये खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: UP: बिजली उपभोक्ताओं के लिए सरकार ने लागू की (कोविड-19) एक मुश्त समाधान योजना
बता दें पूरा मामला जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव का है। जहां रामशंकर लोधी के पुत्र रामबरन का शव उनके ही खेत मे संदिग्ध परिस्थितियों पड़ा मिला। मृतक सोमवार शाम अपने बड़े भाई व भाभी के साथ खेत मे पानी लगाने के लिए निकला था। जब रात में खाना खाने के लिए वो घर जाने को बोलकर खेत से निकला था। उसके बाद उसका कोई पता नही चला। लेकिन उसके अगले दिन उसका शव खेत पर पड़ा मिला। परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई वो मौके पर पहुंचे और रोना बिलखना शुरू कर दिया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।https://gknewslive.com