UP : लोकसभा चुनाव ख़तम होने के साथ ही प्रदेश मुखिया योगी आदित्यनाथ एक बार फिर अपने एक्शन मोड़ में वापस आ गए गई। वहीँ अब एक बारे फिर पुलिस ने अभियान चलाकर बदमाशों और अपराधियों को पकड़ रही है। जिसका ताजा मामला सीतापुर से सामने आया है।

यह भी पढ़ें : पेपर लीक के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से भिड़े कार्यकर्ता-अजय राय हिरासत में

मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह सीतापुर जिले की कोतवाली लहरपुर व सदरपुर क्षेत्र में निगोरी पुल के पास एटीएम लूट कांड में वांछित चल रहे तीन बदमाशों की पुलिस व एसओजी टीम से मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी के पैर में लगी गोली:-
पुलिस ने बताया की, इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि, आरोपी की पहचान सहारनपुर के थाना गंगोह के बेनी नाजर गांव निवासी शाबेज के रूप में हुई है, उपचार के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Yoga Day: करें योग रहें निरोग का संकल्प लेकर लखनऊ में CM योगी समेत तमाम जनता ने किया योग

पुलिस का कहना है की, गिरफ्तार बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, एक पिकअप बरामद हुई है। जबकि मुठभेड़ के दौरान दो आरोपी भागने में सफल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *