Lucknow: अगर आप भी राजधानी लखनऊ में अपना खुदका आशियाना बनाने के बारे में सोंच रहे हैं तो अब यह आपके लिए काफी महंगा साबित होने वाला है। क्योंकि, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने प्रदेशभर में जमीनों और फ्लैटों की कीमतों में पांच से 10 फीसदी तक बढ़ोतरी कर दी है।
यह भी पढ़ें: UP: राजभर ने लिया बड़ा एक्शन, पार्टी की सभी इकाइयां की भंग
चुनाव ख़तम होने के साथ ही आम आदमी पर शुरू हुई महंगाई की मार लगातार जारी है। तेल, दूध, दाल, टोल टैक्स, बस का किराया, बिजली आदि की दरों में बढ़ोत्तरी करने के बाद अब सरकार की ओर से जमीनों की कीमत में बड़ा इज़ाफ़ा किया गया है।
आशियाना बनाना हुआ महंगा:-
मिली जानकारी के मुताबिक, परिषद की ओर से प्रदेश की सभी योजनाओं में जमीनों की कीमतें बढ़ाई गई हैं। इससे लखनऊ की वृंदावन और अवध विहार योजना में आशियाना बनाना महंगा हो गया है। इस संबंध में आवास विकास ने जमीनों के नए रेट जारी किए हैं। बतादें की, 13 जून को आवास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर यह फैसला लिया गया है।