लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में पुलिस वीआईपी कल्चर के खिलाफ अभियान चला रही है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने लखनऊ पुलिस ने अपमानित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने यूपी डीजीपी को दी गई लिखित शिकायत में लखनऊ पुलिस के सब-इंस्पेक्टर पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। राकेश त्रिपाठी की शिकायत पर उपनिरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया है। भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी का आरोप है कि लखनऊ पुलिस ने उन्हें परिवार के सामने अपमानित किया। उनकी गाड़ी रोककर तलाशी ली गई, हूटर और बत्ती चेक की गई। उन्होंने परिचय दिया लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर लाइन हाजिर
सूत्रों के मुताबिक भाजपा प्रवक्ता के वाहन की चेकिंग करने और उनके साथ बदसलूकी करने के मामले में ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके साथ ही आशुतोष त्रिपाठी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये गये है। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने ही राकेश त्रिपाठी की गाड़ी की चेकिंग की थी और हूटर उतरवा दिया था।