Mayawati: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज यानि रविवार को राजधानी लखनऊ में समीक्षा बैठक बुलाई. समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के लिए मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी पहुंचे. भतीजे आकाश ने मायावती के पैर छुए। मायावती ने सिर पर हाथ रखकर आकाश आनंद को आशीर्वाद दिया. समीक्षा बैठक के बाद मायावती ने आकाश आनंद को आज एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. मायावती ने आकाश आनंद को बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक बनाया है. समीक्षा बैठक में पार्टी के देशभर के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए.
बसपा प्रमुख ने पिछले वर्ष दिसंबर माह में आकाश आनन्द को अपना ‘उत्तराधिकारी’ घोषित किया था और उन्हें हटाने का यह आश्चर्यजनक फैसला उस वक्त आया जब देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया.
आकाश बने बसपा के राष्ट्रीय संयोजक
मायावती ने आकाश आनंद को फिर से अपना राजनैतिक उत्तराधिकारी घोषित किया है. मायावती ने कहा कि आकाश आनंद पार्टी से नौजवानों को जोड़ेंगे, लेकिन मीटिंग में ये तय हुआ कि आकाश को अभी यूपी के राजनैतिक मामलों से दूर रखा जाएगा.
चंद्रशेखर रावण के बढ़ते राजनैतिक प्रभाव से मुकाबले के लिए आकाश को फिर से पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. चंद्रशेखर और उनकी आजाद समाज पार्टी तेजी से यूपी में पैर पसार रही है. चंद्रशेखर खुद नगीना से लोकसभा के सांसद बन गए हैं. ऐसे हालात में मायावती और आकाश आनंद की चुनौती और बढ़ गई है. हाल में हुए लोकसभा चुनाव में बीएसपी का वोट शेयर 9.3% रह गया है. मायावती के सामने सबसे बड़ा खतरा अपना दलित वोट बैंक बचाने का है.