UP Weather: मानसून उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने के साथ ही उसका असर भी दिखने लगा है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 25 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश जबकि 26 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा के क्षेत्रफल व तीव्रता में वृद्धि के साथ कहीं-कहीं पर भारी बरसात के भी आसार हैं। हालांकि इससे पहले कल यानी रविवार को 12 से अधिक शहरों में बरसात हुई है।
मौसम विभाग ने बताया की, कल फुरसतगंज, गोरखपुर, हमीरपुर, झांसी, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, बहराइच, बरेली, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी व आसपास के इलाके में झमाझम बारिश हुई, जिसकी वजह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। वहीँ पारे में भी कोई वृद्धि नहीं हुई है।
आज और कल इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश :-
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, अम्बेडकरनगर और इसके आसपास के इलाके में आज से लेकर कल तक के बीच तेज बारिश के आसार हैं। हालांकि इस बीच अभी भी, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़ में गर्मी और लू जैसे हालात बने हुए हैं जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: Prayagraj में बड़ा हादसा, टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर; एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
सोमवार से लखनऊ में छिटपुट बरसात की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 25 जून से बरसात की तीव्रता में वृद्धि होने के आसार भी हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के भीतर पूरे प्रदेश में मानसून के आने के आसार जताए हैं।