Blue Lagoon Recipe: अक्सर ऐसा होता है कि हम हर तरह के पकवान तो घर पर बना लेते हैं, लेकिन कुछ स्वादिष्ट पेय पदार्थ जैसे मॉकटेल बनाने में हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है। मॉकटेल को बिना एल्कोहल के तैयार किया जाता है। इसका स्वाद काफी तरोताजा करने वाला होता है। स्वादिष्ट पकवलों के साथ कुछ पीने के लिए चाहिए तो आप इस विधि से घर पर ही फ्रेश ब्लू लगून मॉकटेल तैयार कर सकते हैं। तो चलिए बिना देर करते हुए आपक बताते हैं इसकी रेसिपी।
Blue Lagoon mocktail बनाने का सामान :-
60 मिली ब्लू लगून सीरप
60 मिली नींबू का रस
100-150 मिली स्प्राइट
आइस क्यूब
नींबू की स्लाइस
चेरी
Blue Lagoon mocktail बनाने की विधि:-
Blue Lagoon mocktail को घर पर बनाना आसान है, इसके लिए सबसे पहले एक बड़े स्टील के गिलास में आइस क्यूब, ब्लू लगून सीरप और नींबू का रस डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। फिर इसी गिलास में स्प्राइट कोल्ड धीरे-धीरे करके डालें। अब इसे स्पून की मदद से एक बार मिक्स करें। ताकि कोल्ड ड्रिंक में सभी चीजें अच्छे से घुल जाएं। अब एक खूबसूरत से कांच के गिलास में ड्रिंक को निकालें और इसमें आइस क्यूब डालें। फिर गिलास को नींबू के स्लाइस और चेरी से गार्निश करें। लीजिये बनकर तैयार है आपका ब्लू लगून मॉकटेल।