Lucknow: लोकसभा चुनाव 2024 के खत्म होने के बाद कल से सदन की कार्रवाई शुरू हो गई है। सत्र के पहले दिन तमाम विपक्षी पार्टियों ने हाथ में संविधान की प्रति लेकर संसद में प्रवेश किया और केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया। इस बीच अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने सत्ता पक्ष और विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उनपर जमकर हमला बोला है।

यह भी पढ़ें :बहू के प्यार में पागल हुई सास, जबरन समलैंगिक संबंध बनाने का आरोप

उन्होंने मीडिया से बता करते हु कहा की, सत्ता पक्ष और विपक्ष आपस में मिले हुए हैं। ये लोग आरक्षण को खत्म कर देना चाहते हैं। वो संविधान बचाने का नाटक कर रहे हैं। दोनों ही पक्षों में ज्यादातर लोग जातिवादी मानसिकता के हैं। उन्होंने सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि सपा सरकार ने यूपी में प्रमोशन में आरक्षण को खत्म किया था। ये लोग जाति जनगणना नहीं कराना चाहते हैं।

यहाँ भी पढ़ें: Weather: यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश, कई जगहों पर आंधी का अलर्ट 

मायावती ने आगे हमला करते हुए कहा कि, इन दोनों ने अंदर-अंदर मिलकर संविधान में इतने संशोधन कर दिए है कि अब ये समतामूलक, धर्म निरपेक्ष नहीं बल्कि पूंजीवादी, जातीवादी और सांप्रदायिक संविधान बनकर रह गया। ये सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे लग रहे हैं

BJP राज में संविधान खतरे में, सरकार जनता को दे रही आरक्षण का लॉलीपॉप: जनता

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *