लखनऊ: कोरोना ने पूरे देश में एक बार फिर से कोहराम मचा दिया है। यूपी में कोविड-19 सारे रिकार्ड तोड़ चुका है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के सारे रिकॉर्ड टूट गए। उत्तर प्रदेश में 15 हजार 353 नए मामले सामने आए। एक दिन पहले भी प्रदेश में 12 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना महामारी के कुल एक्टिव मामलों में संख्या बढ़कर 71 हजार 241 हो गई। इस दौरान महामारी के चलते 48 लोगों की मौत हो हुई थी।
आज SGPGI के 100 स्टाफ कोरोना संक्रमित निकले। इसमें PGI में 73 पैरामेडिकल स्टाफ समेत 100 संक्रमित हुए। इसके अलावा किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के 250 लोग कोरोना पॉजिटिव आए। इस समय KGMU में हर विभाग का स्टाफ कोरोना संक्रमित हो चुका है। सवाल उठता है कि जब हर विभाग संक्रमित हैं तो इलाज कौन और कैसे हो पाएगा? बात संख्या की करें तो तकरीबन 125 रेजिडेंट डॉक्टर और 20 फैकल्टी कोरोना संक्रमित हैं। इसके अलावा 100 से अधिक अन्य स्टाफ भी कोविड पॉजिटिव हैं। शहर के दो बड़े संस्थानों के अलावा वीआईपी ड्यूटी संभालने का जिम्मा निभाने वाले डाक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल) के दो और डाक्टर हुए कोरोना संक्रमित हुए हैं। डॉ. राहुल चौधरी और डॉ. राम कृष्ण इस समय रविवार को कोविड संक्रमित हुए।