Weather: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मानसून ने राजधानी लखनऊ में दस्तक दे ही दी। कल देर शाम लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। वहीँ गर्मी की मार झेल रहे लोगों के चेहरे भी खिल उठे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी भी जो इलाके मानसून से अछूते रह गए हैं वहां शनिवार यानी आज मानसून पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़ें : “Rainy Days and Healthy Ways: Your Monsoon Survival Guide”
प्रदेश के ज्यादातर इलाके गर्मी से बेहाल थे इस बीच लखनऊ में मानसून की एंट्री लोगों के लिए बड़ी राहत और खुशी लेकर आई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, यूपी में अलीगढ़, कानपुर, लखनऊ, जौनपुर, गाजीपुर, खीरी, मुरादाबाद, गोंडा में बारिश हुई।
इन इलाकों के लिए बारिश की चेतावनी:-
बतादें की, मौसम विभाग ने बाराबंकी, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बरेली, पीलीभीत, बांदा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर,गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, सीतापुर, हरदोई, कासगंज, इटावा, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अलीगढ़ और आसपास के इलाकों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।