Weather: मानसून ने राजधानी में प्रवेश कर लिया है, इसके साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में भारी से हल्की बारिश हुई। जिसके चलते महानगर एवं इंदिरानगर सहित कई इलाकों में बिजली गुल रही। यह बिजली संकट एबीसी में आग लगने, फ्यूज उड़ने, तार टूटने से उत्पन्न हुआ।
इन इलाकों में बिजली संकट:
मिली जानकारी के मुताबिक, अचानक गुल हुई बिजली के संकट को दूर करने के लिए कर्मचारी दिन रात काम कर रहे हैं। बतादें की, गोमतीनगर के विशाल खंड तीन, चार, पांच व विनम्रखंड, विक्रांतखंड, मंत्री आवास, वैभवखंड सहित विराजखंड छह में बिजली संकट बना हुआ है।
इन इलाकों के उपभोक्ताओं का कहना है कि, शुक्रवार देर हुई बारिश के बाद से उन्हें बिजली की अनियमितता का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते उपकेंद्र के पुरहिया, रघुनाथखेड़ा, मस्तीपुर, निगोहां और दयालपुर फीडर ठप हो गए। बारिश थमने के बाद कुछ फीडरों की आपूर्ति सुबह तक सामान्य हो गई, लेकिन निगोहां फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को समस्या अभी भी पूरी तरह से दूर नहीं हुई है।