लखनऊ: कोरोना ने पूरे देश में एक बार फिर से कोहराम मचा दिया है। यूपी में कोविड-19 सारे रिकार्ड तोड़ चुका है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के सारे रिकॉर्ड टूट गए। उत्तर प्रदेश में 15 हजार 353 नए मामले सामने आए। एक दिन पहले भी प्रदेश में 12 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना महामारी के कुल एक्टिव मामलों में संख्या बढ़कर 71 हजार 241 हो गई। इस दौरान महामारी के चलते 48 लोगों की मौत हो हुई थी।
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने लिखा पत्र
इसी कड़ी में प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने एक चिट्ठी अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) को लिखी है. इसमें उन्होंने कहा है कि अगर खराब व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो लखनऊ में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है. यूपी सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक ने लिखा है कि प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना की जांच बंद हो गई है, जो बेहद गलत है. शहर में इस वक्त 17 हजार कोविड जांच किटों की ज़रूरत है, लेकिन 10 हजार ही मिल रही हैं. मंत्री का कहना है कि लोग लगातार मदद के लिए फोन कर रहे हैं, लेकिन सुविधा नहीं है. इसलिए मदद भी नहीं हो पा रही है. इतना ही नहीं, मंत्री ने शिकायत की है कि स्वास्थ्य अधिकारी के दफ्तर में फोन नहीं उठाया जाता है, जिसके कारण दिक्कतें हो रही हैं.