UP Politics: उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर बड़ा फेर बदल हो गया है. बसपा के पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान के साथ उनके सैकड़ों समर्थकों ने आज (गुरुवार) को अखिलेश यादव का दामन थाम लिया है. आज समाजवादी कार्यालय पर अखिलेश यादव ने उन्हें समाजवादी पार्टी की सदस्य्ता दिलाई। इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फजलुर्रहमान का स्वागत करते हुए कहा, “2019 के चुनाव में गठबंधन के उम्मीदवार हाजी फजलुर्रहमान को वोट देने की अपील की थी जिन्हें जनता ने चुना था। इसके बाद लोकसभा में लगातार संपर्क बना रहा। उनके आने से सपा मजबूत होगी।

सपा में शामिल होने वालों से अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में सरकार आने पर सहारनपुर से लखनऊ के लिए एक्सप्रेसवे बनाएंगे। आगे उन्होंने कहा-समाजवादियों की सरकार होती तो इतना समय सहारनपुर से लखनऊ पहुंचने में नहीं लगता।” वहीं सपा में शामिल होने पर फजलुर्रहमान ने कहा, “पिछली लोकसभा में अखिलेश यादव से मुलाकात हुई थी। वहां उनकी सादगी और सरलता से प्रभावित था। जो एक बार अखिलेश से मिल लेता है उन्हीं का हो जाता है। सपा की नीतियों से प्रभावित होकर सपा में शामिल हो रहा हूं।”

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *