Sensex: शेयर बाजार लगातार अपने बनाए रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक बारे फिर ऐतिहासिक हाई पर पहुँच गया है। आज शेयर बाजार में आई इस तेजी की सबसे बड़ी वजह आईटी और फार्मा स्टॉक्स में खरीदारी को बताया जा रहा है। आज कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 63 अंकों के उछाल के साथ 80,049.67 अंकों पर बंद हुआ, वहीँ निफ्टी भी 17.55 अंकों की तेजी के साथ 24,302 अंकों के स्तर पर क्लोज हुआ है।
यह भी पढ़ें : हेमंत सोरेन तीसरी बार बने झारखंड के CM, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलाई शपथ
बतादें की, ये ऐसा पहला मौका है जब सेंसेक्स 80,000 के ऊपर क्लोज हुआ है, आज के सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स इंडेक्स में भी तेजी रही। हालांकि, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी होने लगी और बेंचमार्क इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तरों से फिसल कर नीचे आने लगे। आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 2 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें : हाथरस हादसे में 6 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पर 1 लाख का इनाम
आज के कारोबार में हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस,ऑटो, आईटी, फार्मा, एनर्जी और बैंकिंग स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए, आज के सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जिसके चलते निफ्टी भी तेजी के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 स्टॉक्स तेजी और 17 गिरावट के साथ बंद हुए हैं।