Weather: पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून का असर देखने को मिल रहा है, लगातार दो दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो रही है।
यह भी पढ़ें: आज का राशिफल: इन पांच राशि वालो का होगा भाग्य उदय
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के भीतर लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इससे तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन नमी के कारण उमस रहने के आसार हैं।
इन शहरों में हुई अच्छी बारिश:
मौसम विभाग ने बताया कि, बीते दो दिनों में कई शहरों में काफी अच्छी बारिश हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, मैनपुरी में 58.5, मुरादाबाद में 39, शाहजहांपुर में 45, वाराणसी में 76 मिमी, आगरा में 20 मिमी, अलीगढ़ में 21 मिमी, बलिया में 88 मिमी, गोरखपुर में 39 मिमी, हरदोई में 100 मिमी व कानपुर में 44.2 मिमी बारिश हुई है।