UP: हाथरस भगदड़ मामले में 121 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है वहीँ कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भगदड़ में जान गंवाने वाले पीड़ितों के घर पहुँच कर उनके परिजनो से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देते हुए उनका हालचाल जाना। दुर्घटना के शोक संतप्त परिवारों से मिलने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘दुख की बात है।
यह भी पढ़ें: Weather: प्रदेश के इन जिलों में हुई अच्छी बारिश, कई इलाकों में चेतावनी जारी
बतादें की, दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अलीगढ़ के पिलखना और इसके बाद हाथरस में नवीपुर खुर्द, विभव नगर स्थित ग्रीन पार्क पहुंचे जहाँ उन्होंने हाथरस भगदड़ में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, इस घटना में काफी लोगों की मृत्यु हुई है। प्रशासन की कमी है और गलतियां हुई हैं…मुआवजा सही मिलना चाहिए। आगे उन्होंने मांग करते हुए कहा कि, मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से विनती करता हूं कि दिल खोलकर मुआवजा दें।
बहुत परिवारों को नुकसान हुआ है, वे दुखी हैं.
पीड़ित परिवारों ने कहा कि प्रशासन की कमी थी.
कार्यक्रम में जिस हिसाब का पुलिस बंदोबस्त होना चाहिए था, वो नहीं था.
इन परिवारों को सही मुआवजा दिया जाए.
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/G0tTYKH1tj
— Congress (@INCIndia) July 5, 2024
अब तक छह लोग गिरफ्तार :
बतादें कि, हाथरस मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने अब तक इस घटना के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं इस घटना के मुख्य आरोपी आयोजक-मुख्य सेवादार की गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। घटना पर अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर ने कहा कि, जोन स्तर पर सभी जिलों में एसओजी की टीमों को आरोपियों को चिह्नित व गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। उन्होंने कहा कि, विवेचना में अगर बाबा का नाम आता है तो बाबा से भी पूछताछ की जाएगी। आईजी शलभ माथुर ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा-105, 110, 126(2), 223 और 238 के अंतर्गत मामला दर्ज़ किया गया है।
घटना के लिए बाबा हैं जिम्मेदार: पीड़ित परिवार
राहुल से मुलाकात के बाद पीड़ित परिवारों ने उनसे बात करते हुए कहा कि, इस घटना के लिए बाबा जिम्मेदार हैं। बाबा के चरणों की धूल लेने के लिए लोग भागे। जिसके बाद वे एक-दूसरे से टकराए एक के ऊपर एक गिर गए। और कुचलते चले गए। उन्होंने कहा कि, दोषी को कड़ी सजा दी जाए।