UP: अयोध्या में हुए फिदायीन हमले की आज 19वीं बरसी है, 5 जुलाई 2005 को राम जन्मभूमि परिसर पर फिदायीन हमला हुआ था। इस वारदात के दौरान हमले में शामिल पांचों आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। आतंकी हमले की बरसी पर रामजन्मभूमि परिसर को छावनी में बदल दिया गया है।
यह भी पढ़ें: सन्तों के जीव में भटकाव आ गया इसलिए कई जन्मों तक मनुष्य शरीर मिलता रहता है: उमाकांत जी
बतादें की बरसी से पहले ही यानि कल अयोध्या के तमाम संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम मुकम्मल किये गई। इसके साथ ही परिसर और अयोध्या के कई स्थानों पर बैरियर लगाकर सघन तलाशी अभियान चलाया गया जो लगातार जारी है। केंद्रीय एजेंसियों ने यूपी पुलिस को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही होटल और धर्मशाला में रुकने वाले लोगों पर नजर रखने को भी कहा है।
यह भी पढ़ें: Kalki 2898AD ने BOX OFFICE पर मचायी धूम, वर्ल्डवाइड कमाई हुयी 725 करोड़
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में आने जाने वाले वाहनों की तलाश की जा रही है। परिसर में तैनात जवानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीँ बम निरोधी दस्ते के साथ खुफिया विभाग की टीम होटल, धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मठ, मंदिरों और कई संवेदनशील इलाकों की तलाशी ले रही है।