Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने चेन्नई में हुई पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में तमिलनाडु सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच कराने की मांग की है. बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती चेन्नई पहुंची हैं. उनके साथ उनके भतीजे आकाश आनंद और दूसरे बीएसपी के नेता मौज़ूद हैं. वंहा पहुंचकर उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के लोगों से मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वना दी.
1. तमिलनाडु में बीएसपी के कर्मठ एवं समर्पित नेता व स्टेट पार्टी यूनिट के अध्यक्ष श्री के. आर्मस्ट्रांग की कल शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी जघन्य हत्या से पूरे समाज में दुःख व आक्रोश की लहर। सरकार को अविलम्ब सख्त/जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को आगे रोका जा सके।
— Mayawati (@Mayawati) July 6, 2024
आपको बता दें कि 5 जुलाई को तमिलनाडु BSP के अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या कर दी गई थी. चेन्नई में 3 बाइक से आए हत्यारों ने उनके घर के सामने ही वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. इस हत्या के बाद चेन्नई में जमकर बीएसपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
2. इस अति-दुःखद व चिन्ताजनक घटना की गंभीरता आदि को देखते हुए कल सुबह मेरा चेन्नई जाकर श्री आर्मस्ट्रांग को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने व उनके पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देने का कार्यक्रम। सभी शान्ति व्यवस्था बनाए रखें, यह अपील।
— Mayawati (@Mayawati) July 6, 2024
5 जुलाई को हुई थी आर्मस्ट्रांग की हत्या
5 जुलाई की शाम करीब 7 आर्मस्ट्रांग चेन्नई स्थित सेम्बियम इलाके के वेणुगोपाल मार्ग पर अपने दोस्त से बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान 2 बाइक पर सवार 6 लोग आए और उन पर चाकू-तलवारों से हमला कर भाग गए. लोगों ने आर्मस्ट्रांग गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.