Lucknow Bulldozer Action: प्रदेश की योगी सरकार एक बार फिर अतिक्रमण और अवैध कब्जे को लेकर फिर से एक्शन में आ गई है. अकबरनगर के बाद अब लखनऊ के और जगहों पर बाबा का बुलडोजर जल्द चलने वाला है. सरकार ने अकबरनगर कॉलोनी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है. अब अकबरनगर के बाद अभी राजधानी में कई और अवैध कॉलोनियां गिराई जाएंगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) और सिंचाई विभाग की टीम संयुक्त रूप सर्वे कर रही है.

Also Read this: Rubina Dilaik Breaks The Internet With Her Bikini Looks

तोड़े जायेंगे 700 मकान
राजधानी लखनऊ की कुकरैल नदी के किनारे अवैध कब्जे को हटाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. अकबरनगर के बाद पंतनगर, अबरारनगर, रहीमनगर और इंद्रप्रस्थ कॉलोनी का सर्वे भी किया गया है. अब कुकरैल नदी के दोनों ओर 50 मीटर के दायरे में आने वाले सभी अवैध निर्माण हटाए जाएंगे. एलडीए, सिंचाई विभाग ने सर्वें के दौरान करीब 700 से अधिक अवैध निर्माण को चिन्हित किया है, जिन पर बुलडोजर कार्रवाई होगी. बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा अवैध निर्माण अबरारनगर में पाये गये हैं. टीम ने सर्वे का काम लगभग पूरा कर लिया है और अवैध मकानों यानी अतिक्रमण की सूची एलडीए को सौंप दी गई है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *