UP: लोकसभा चुनाव 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बसपा ने पार्टी के पदाधिकारियों में बड़ा फेर बदल कर दिया है। हार की वजहों पर मंथन के बाद पार्टी नेतृत्व उन सभी लोगों को पदों से हटा रही जिन्होंने चुनाव के दौरान या उसके पहले पार्टी की मजबूती के लिए जनता के बीच जाकर काम नहीं किया।

यह भी पढ़ें: सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों ने Digital Attendence का किया विरोध…

बसपा सुप्रीमो मायावती ने जिला कमेटियों के पुनर्गठन का काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है, बसपा ने लखनऊ, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ और उन्नाव की कमेटियां गठित कर इसके पदाधिकारियों की घोषणा भी कर दी है।

पदाधिकारियों के नाम आए सामने:-
बतादें की बसपा ने लखनऊ से राकेश जायसवाल, प्रतापगढ़ से अनवर अली, रायबरेली से रामविलास लोधी, प्रयागराज से अब्दुल रहमान, और उन्नाव से मूलचंद्र लोधी को जिले का उपाध्यक्ष बनाया है।

यह भी पढ़ें: Ananya Panday की बहन Alanna Panday ने दिया बेटे को जन्म, तस्वीरें वायरल

मालूम हो की इस लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा ने प्रदेश में एक भी सीट नहीं जीती। जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं कि, कहीं न कहीं बसपा का कोर वोटबैंक कम हो गया है। बसपा के पक्ष में वोट करने वाली जनता दूसरे विकल्प तलाश रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *