लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। जिसकी वजह से लखनऊ के श्मशान घाट पर लोगों को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। राजधानी में लगातार श्मशान घाट पर बढ़ रही भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लखनऊ पुलिस ने यहां पर खड़ी होने वाली गाड़ियों का चालान करना शुरू किया है। पुलिस द्वारा भैसा कुंड श्मशान घाट पर गाड़ियों को क्रेन से उठाए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस के इस कृत्य की निंदा हो रही है। हालांकि इस बारे में पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से साफ बचता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: UP Panchayat: इतने तारीख से शुरु होगी वोटिंग, मतदान करने से पहले जान ले जरुरी बातें

पुलिस कर रही लोगों को परेशान
श्मशान घाट पर लगी गाड़ियों को पुलिस द्वारा क्रेन से उठाए जाने पर श्मशान घाट पर आए लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी खड़े होकर गाड़ियों को नियंत्रित कर सकते हैं। लेकिन यहां पर गाड़ियों का चालान किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि परेशान लोगों को पुलिस द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। बता दें कि कि लखनऊ के भैसा कुंड पर लगातार अंतिम संस्कार के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में लखनऊ पुलिस ने यहां पर खड़ी होने वाली गाड़ियों को क्रेन से उठवा कर चालान करना शुरू किया है। जिसकी चारों तरफ जमकर निंदा हो रही है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *