लखनऊ। कोरोना संक्रमण दुनियाभर में एक बार फिर तेजी से अपना कहर बरसा रहा है। बावजूद इसके कई लोग अभी भी लापरवाह बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। मामला राजधानी के मलिहाबाद इलाके में स्थित एक दुकान का है। जहां पत्नी व बच्चे के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी एक शख्स ने अपनी दुकान खोल रखी थी। जब स्थानीय प्रशासन को इस बात की जानकारी मिली तो तुरंत ही मौके पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय, तहसीलदार शंभू शरण, अधिशासी अधिकारी प्रेम नारायण ने दुकान को बंद कराते हुए सख्ती के साथ हिदायत दी। वहीं उस दुकान पर काम कर रहे लोगों को भी इस बात की जानकारी नहीं थी।

यह भी पढ़ें: कृष्णा श्रॉफ पिता संग बिकनी में नजर आई नजर, हुई ट्रोल

संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मलिहाबाद में प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय, तहसीलदार शंभू शरण, क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह समेत कई अधिकारी दल-बल के साथ स्वास्थ्य विभाग के गाइड लाइन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे। बढ़ते कोरोना के मामले ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। हर दिन कोरोना संक्रमण का एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय ने बताया कि दिनों दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही सख्ती से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के लिए तहसील प्रशासन ने कमर कस ली है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *