UP: अमेठी जिले के बाजारशुकुल थाने से गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जिन्हे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी समेत अन्य अफसरों ने मौके पर पहुंचकर मामले जांच की और घायलों के उपचार की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें: लखनऊ के होटल राज में लगी भीषण आग, 30 लोगों को किया गया रेस्क्यू
बताया जा रहा है कि, मंगलवार सुबह दिल्ली से बिहार के सीवान जा रही प्राइवेट बस को एक आयात वाहन ने टक्कर मार दी, हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।, मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। सभी घायलों में दो की हालत नाजुक है। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस पहचान कराने के साथ वैधानिक कार्रवाई में जुटी है।
यह भी पढ़ें: कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा शुभ, जानें आज का राशिफल
सीओ अतुल सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। क्षतिग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हाईवे से हटवा दिया गया है। इस हादसा करने वाली गाड़ी मौके से फरार हो गई है। जिसकी तलाश की जा रही है।