Rampur News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार सुबह आजम के हमसफर रिजॉर्ट पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा. रिजॉर्ट के सामने खाली जमीन पर चार दीवारी बनवाने के साथ ही एक इमारत का निर्माण भी कराया गया था. 29 जून 2024 को तहसील सदर के कानूनगो ने एक सप्ताह का नोटिस देते हुए अवैध कब्जा हटाने का नोटिस जारी किया…
जानकारी के मुताबिक प्रशासन की टीम आज यानी मंगलवार की सुबह बुलडोजर लेकर हमसफर रिसोर्ट पहुंची और कब्जामुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू की. जेसीबी की मदद से अवैध निर्माणों और कब्जों को हटाया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में खलबली मच गई है.
एक सप्ताह पहले जारी किया गया था नोटिस
29 जून 2024 को तहसील सदर के कानूनगो ने एक सप्ताह का समय देते हुए अवैध कब्जा हटाने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन कब्जा नहीं हटाया गया. यहां बताते चलें कि शहर विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत पर यह मामला तेजी से आगे बढ़ा. विधायक आकाश सक्सेना ने तीन दिन पहले ही अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखकर रिमाइंडर भेजा था. इसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है.