लखनऊ। राजधानी लखनऊ में लगातार बड़ी संख्या में संक्रमित लोग मिल रहे हैं, इसके बावजूद भी लापरवाही बरती जा रही है। इसी क्रम में हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल में बुधवार को कोविड प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। अस्पताल में बुधवार को RT-PCR जांच के लिए पर्चा काउंटर पर अचानक से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद लोग कोरोना वायरस के सारे नियम लोगों ने तोड़ दिए और एक दूसरे पर चढ़कर पर्चा बनवाने लगे। इस दौरान जांच कराने पहुंचे लोगों में जमकर धक्का-मुक्की हुई।
यह भी पढ़ें: 8 जिलों में पहले चरण की वोटिंग कल, तीन लाख से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर
बता दें कि सिविल अस्पताल में कोविड जांच कराने पहुंचे लोग लाइन में लगने के बजाय इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोग कुर्सी पर चढ़कर अपना पर्चा काउंटर पर देते हुए नजर आए। इस दौरान आपस में लोगों की लड़ाई और गाली गलौज भी हुआ। वहीं, सुबह से लंबी लाइन में लगे लोगों के बीच पीछे से कोई आदमी बीच घुस गया। इसके बाद जमकर विवाद हुआ, हालांकि मौके पर अस्पताल के स्टाफ ने आकर सभी को दूर किया। इस समय कोरोना के मरीज बढ़ गए हैं इसलिए अस्पताल में भी भीड़ है। अस्पताल में जांच के लिए आए लोगों में विवाद की जानकारी मिलते ही कर्मचारियों ने मामले को शांत कराया। लोगों से अपील है कि परिस्थितियों के माहौल को समझे और एक-दूसरे से उचित दूरी बरकरार रखें।https://gknewslive.com