Lucknow: अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं को सम्बोधित करते हुए बीजेपी से सावधान रहने की सलाह दी और जमकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, बीजेपी लोगों में भेदभाव करती है और अपने वादे भी पूरे नहीं करती है।
यह भी पढ़ें: Weather: आज होगी कई जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, गाजीपुर से लेकर गोरखपुर तक दर्जनों जिलों में जलभराव है। नेपाल के सीमावर्ती जिलों में बाढ़ से जनजीवन त्रस्त है लोग परेशान है। लेकिन सरकार ने समय रहते बाढ़ और जलभराव रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए, अगर उन्होंने कोई प्लान बनाया होता तो आज जनता को परेशानी न उठानी पड़ती।
यह भी पढ़े:“Say Goodbye to Belly Fat: 5 Effective Exercises to Reduce Visceral Fat”
आगे उन्होंने कार्यकर्ताओं को भाजपा से सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा कि, सरकार हार का बदला लेने वाली है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, वोट न देने वालों से बदला लेने की तैयारी है। भाजपा अफवाह फैलाने वाली पार्टी है। इसी रणनीति के तहत वह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही है। उसके पास विकास का कोई विजन नहीं है। इसलिए सभी लोगों को सावधान रहना होगा।