Weather: उत्तर प्रदेश में मानसून का असर लगातार जारी है। रविवार को भी मानसून के चलते कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में एक बार फिर अच्छी बारिश हो सकती है। रविवार को मुजफ्फरनगर में 28 मिमी, बलिया में 12.2 मिमी, आगरा में 9 मिमी और प्रयागराज में 5.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें: कैसा रहेगा सभी राशियों का भाग्य, जानिए आज का राशिफल…
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के दक्षिणी जिलों चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर के साथ ही गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, कुशीनगर आदि में भी गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें: मोहर्रम जुलूस के लिए 16 जुलाई को लखनऊ में रहेगा रुट डायवर्सन
कल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हुई हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। कल कानपुर में तापमान 37.3 डिग्री, हरदोई में 37 डिग्री, झांसी में 36.4 डिग्री और बाराबंकी में 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन इलाकों में है बारिश का अलर्ट जारी:
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने आज के लिए श्रावस्ती, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, मिर्जापुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, गोरखपुर, बस्ती आदि जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।