लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों सियासी हलचल तेज हो गई है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्विटर (X) पर लिखा ‘संगठन सरकार से बड़ा है। कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है। संगठन से बड़ा कोई नहीं। कार्यकर्ता ही गौरव है।’ केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान ने उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। आपको बता दें श्री मौर्य ने यह बात भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान कही. अब लखनऊ से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक बैठक तेज हो गई।
संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव है…
-मा0 उप मुख्यमंत्री श्री @kpmaurya1 जी#BJPUPKaryasamiti2024 pic.twitter.com/gSwqrJwtSB
— Office of Keshav Prasad Maurya (@OfficeOfKPM) July 17, 2024
केशव मौर्य ने जेपी नड्डा से की मुलाकात
कल केशव मौर्य ने दिल्ली पहुंचकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की ऐसी चर्चा है कि इस मीटिंग में संगठन और सरकार के बीच तनाव को कम करने पर बातचीत हुई. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश के भाजपा संगठन में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. आपको बता दे केशव 48 घंटे के अंतराल में नड्डा से दूसरी बार मिले हैं।
कमल खिलता है तो सुशासन आता है: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, @BJP4India, श्री @JPNadda जी pic.twitter.com/RhCX9uPKOE
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 14, 2024
उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक
मिली जानकारी के मुताबिक आज सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में होने वाले 10 सीटों पर उपचुनावों को लेकर एक बैठक बुलाई है. यह बैठक १२ बजे से मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर होगी. इस बैठक में सहयोगी दल के नेता आशीष पटेल और संजय निषाद को भी बुलाया गया है. बैठक में सीएम योगी सभी मंत्रियों से फीडबैक लेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.