लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अब 24 घंटे से कम समय बचा है। प्रथम चरण में 15 अप्रैल को 4432 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। पैरामिलिट्री फोर्स मतदान केंद्रों की सुरक्षा संभालेगी। इसको लेकर मंगलवार को पुलिस लाइन में ब्रीफिंग ओर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले में 4432 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनको 15 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इन केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ प्रांतीय सशस्त्र दल की टुकड़ी लगाई गई है। वहीं केंद्रों पर निगरानी के लिए पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही ड्रोन की मदद से मतदान केंद्रों के आसपास के इलाकों पर नजर रखी जाएगी, जिससे मतदान केंद्र की सुरक्षा को और मजबूत किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: लखनऊ समेत इन शहरों में लग सकता है Lockdown, जानिए क्या कहा कोर्ट ने

अराजकतत्वों पर तत्काल होगी कार्रवाईवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया कि मतदान केंद्र के आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस लगाई जाएगी। किसी भी मतदान केंद्र पर हमला या अराजकता करने वाले दोषियों के खिलाफ पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी, जिससे मतदाताओ में डर न रहे और लोग मतदान करने अधिक से अधिक संख्या में केंद्र पहुंचें।

पुलिस ने कर ली है तैयारीमतदान को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स को अतिसंवेदनशील मतदान क्षेत्रों में भेजा जा रहा है, जिससे चुनावों में किसी भी प्रकार की हिंसा की घटना को रोका जा सके। वहीं पुलिस अराजकतत्वों को लगतार पाबंद कर रही है। जिन पर पूर्व में चुनाव के बीच माहौल खराब करने का आरोप था उन्हें पाबंद किया गया है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *