Luknow Cylinder Blast: लखनऊ में चाय बनाते समय अचानक से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिसके बाद वंहा मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई. यह पूरा मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अमेठी कस्बे का बताया जा रहा है. जंहा मोहर्रम के रतजगा कार्यक्रम के तहत चाय बनाई जा रही थी. मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना कल रात की बताई जा रही है. कल कुछ लोग आपस में बैठ कर चाय बना रहे थे. तभी अचानक से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिससे वहां मौजूद लोग झुलस गए.
लखनऊ : चाय बनाते समय अचानक सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट
सिलेंडर के आसपास बैठे लोग झुलसे
सिलेंडर में ब्लास्ट का वीडियो CCTV कैमरे में हुआ कैद
मोहर्रम के रज्जगा के कार्यक्रम के तहत बनाई जा रही थी चाय
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अमेठी कस्बे का मामला@fireserviceup @lkopolice #Lucknow pic.twitter.com/eq4UeXRgmB
— Journalist Prabhat Kashyap (@Prabhat_1090) July 17, 2024
सिलेंडर ब्लास्ट में झुलसे 5 लोग
आपको बता दें इस घटना में पांच लोग झुलस गए हैं. जिनका इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है. यह पूरी घटना पास में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है कि पांच लोग बैठकर चाय बना रहे तभी अचानक से गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो जाता है और अचानक से आग की लपटे उठने लगती है. वंहा मौजूद सभी लोग अपनी जान बचा कर भागते है.
पूरी घटना CCTV में कैद
आपको बता दे इस हादसे में किसी को कोई भारी नुकसान नहीं हुआ. वहीं लोगों ने तुरंत आग को बुझाया. लोगों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. वहां मौजूद लोगों के अलावा दूसरे लोगों ने भी आकर आग पर काबू पाने में मदद की.