Bangladesh violence: बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़क चुकी है। इस हिंसा में हालात बेकाबू हो चुके हैं. मिली सूचना के अनुसार अब तक 105 लोगों की मौत हो चुकी है। छात्रों के आंदोलन को रोकने के लिए देश भर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस कर्फ्यू की घोषणा प्रधानमंत्री शेख हसीना ने की है. बांग्लादेश सरकार ने छात्र विरोध प्रदर्शनों से निपटने के लिए सेना को तैनात करने की घोषणा की है। अब तक 400 से अधिक भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाला गया है। यह विरोध प्रदर्शन सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ हो रहा है.

Also Read This: अच्छी हेल्थ के लिए Vitamin C क्यों है जरूरी? जानिए फायदे और नुकसान

405 भारतीय स्टूडेंट्स घर लौटे

वहीं बांग्लादेश में बढ़ते तनाव के बीच अब तक 405 भारतीय स्टूडेंट्स अपने घर लौट आए हैं। मेघालय के मुख्यमंत्री ने बताया कि भारतीय स्टूडेंट्स को डॉकी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के जरिए बांग्लादेश से निकाला गया है। उनमें से लगभग 80 मेघालय से हैं और बाकी अन्य राज्यों से हैं। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने कहा कि देश में 8,500 भारतीय छात्रों में से अब तक 405 को निकाला जा चुका है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में हैं।

शेख हसीना के प्रेस सचिव नईमुल इस्लाम खान ने बताया कि कर्फ्यू के बारे में आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते गुरुवार को बांग्लादेश के 64 जिलों में से 47 में हुई हिंसा में 27 लोगों की मौत हो गई और 1,500 लोग घायल हो गए. वहीं बीते शुक्रवार रात को विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की कुल संख्या 105 तक पहुंच गई है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *