Sarvan Kumar Nishad: इस समय सूबे की सरकार में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उत्तर प्रदेश में सियासी उठा पटक के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के विधायक बेटे सरवन निषाद की सुरक्षा हटा दी गई है. आपको बता दें सरवन निषाद गोरखपुर के चौरी-चौरा सीट से भाजपा विधायक भी है. सरवन ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस प्रशासन पर बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन मेरे खिलाफ साजिश रच रहा है. आपको बता दे इसके पहले भाजपा विधायक विधायक फतेह बहादुर सिंह ने भी पुलिस प्रशासन पर बड़े आरोप लगते हुए अपनी जान को खतरा बताया था. इन सब के बाद ये दूसरा मामला सामने आया है.

Also Read This: Bangladesh में भड़की हिंसा,105 लोगो की मौत, देश भर में कर्फ्यू

सुरक्षा हटाकर साजिश कर रहा है प्रशासन

सरवर निषाद ने कहा कि एक साल पहले मुझे जेल से जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा दी गई थी. हालांकि अब उस सुरक्षा को जिला प्रशासन ने मनमानी तरीके से हटा लिया है. आगे उन्होंने कहा मेरी सुरक्षा हटाकर जिला प्रशासन मेरे खिलाफ साजिश कर रहा है। उत्तर प्रदेश और पूरे देश में निषाद समाज के जोड़ने और उनके हक और अधिकारों की लड़ाई में लगातार हम लोग संगठन के कार्यों और अन्य गतिविधियों में पूरे प्रदेश और देश में भ्रमण करते हैं.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *