Lucknow Crime: योगी सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी के बंथरा गांव में बीती रात बिजली सप्लाई को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गयी। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर धावा बोल दिया और पूरे परिवार को पीट कर घायल कर दिया। मारपीट में एक पक्ष के लोगों ने 20 वर्षीय युवक की इतनी ज्यादा पिटाई कर दी कि उसकी जान ही चली गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवक के परिजनों ने बंथरा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

Also Read This: UP: कांवड़ यात्रा के लिए बदली गई यातायात व्यवस्था, आज से बदले मार्ग से गुजरेंगे वाहन

मिली जानकारी के अनुसार बंथरा गांव में रहने वाले बब्बन पांडेय प्रॉपर्टी का काम करते हैं। गांव में बीते तीन दिन से बिजली संकट बना हुआ था। रविवार रात गांव में एक तरफ बिजली की सप्लाई शुरू हो गई थी। वहीं बब्बन के इलाके में बिजली गुल ही थी। वहां विद्युत कर्मी बिजली को ठीक करने का काम कर रहे थे। तभी बब्बन का 20 वर्षीय बेटा ऋतिक पांडेय कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचा। जहां पर गांव के ही रहने वाले रिशु सिंह व अन्य लोग पहले से मौजूद थे। इसी दौरान बिजली सप्लाई को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। विवाद धीरे-धीरे मारपीट में बदल गया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *