UP Police Bharti Exam Date: यूपी पुलिस में सिपाही के लिए 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23, 24, 25 अगस्त एवं 30, 31 अगस्त 2024 को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है. यह परीक्षा इसके पहले निरस्त कर दी गयी थी. सीएम योगी द्वारा निर्देशित किया गया था कि यह परीक्षा 06 माह के अन्दर पूरी पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को दृष्टिगत रखते हुये पुनः आयोजित करायी जाएगी.


इस बार नए नक़ल अध्यादेश के तहत परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. अगर कोई भी अभ्यर्थी या व्यक्ति परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करता हुआ पाया जाएगा, या फिर पेपर लीक जैसी गतिविधियोंमे शामिल होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की की जाएगी. इस कानून के तहत एक करोड़ की सजा, या उम्रकैद या फिर दोनों हो सकती है.

मिलेगी फ्री बस सेवा
परीक्षा प्रतिदिन 02 पालियों में यह परीक्षा सम्पन्न होगी तथा प्रति पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे. उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की निःशुल्क बस सेवा की सुविधा रहेगी.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *