UP Weather : लखनऊ में आज तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले 5 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक आज प्रयागराज, चंदौली, कौशांबी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चित्रकूट आदि में अच्छी बारिश के आसार हैं।
यह भी पढ़ें: UP Police भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, इस दिन होगी परीक्षा
इसके साथ ही चंदौली, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, लखनऊ आदि इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
इससे पहले राजधानी में बुधवार को हुई छिटपुट बारिश से लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को भी लखनऊ में छिटपुट बारिश के आसार हैं। लखनऊ में बुधवार को दिन का तापमान 4.2 डिग्री की गिरावट के साथ 34.3 डिग्री सेल्सियस रहा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार बृहस्पतिवार को राजधानी में छिटपुट बारिश की परिस्थितियां बन रही हैं।