नई दिल्ली: आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई की ओर से दायर मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर आज उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया था। बता दें कि मुख्यमंत्री वर्तमान में ईडी और सीबीआई दोनों ही मामलों में जेल में बंद हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के कथित आरोप में ईडी ने हिरासत में लिया था, जबकि सीबीआई ने 26 जून को भ्रष्टाचार मामले में उनका पर शिकंजा कसा था।
आपको बता दें दोनों ही जांच एजेंसियों द्वारा उठाया गया यह कदम केजरीवाल के लिए दोहरे झटके के समान है। ध्यान दें, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है, जबकि सीबीआई का मामला अभी दिल्ली हाईकोर्ट में विचाराधीन है।
मनीष सिसोदिया और के कविता को भी राहत नहीं
आज सिर्फ दिल्ली के मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और के कविता की भी अदालत में पेशी हुई थी। सुनवाई में ये लोग भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। सूत्रों ने बताया है कि आज की सुनवाई में मनीष सिसोदिया और के कविता को भी कोई राहत नहीं मिली है। अदालत ने इनकी भी न्यायिक हिरासत को 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला सुनाया है।